Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं का किया औचक निरीक्षण।

भाकियू भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं का किया औचक निरीक्षण।


उझानी कार्यालय से भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने किसानों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बिपिन रहे अतुल तोमर ने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से पूछा कि क्या किसी भी मरीज को डॉक्टर के द्वारा बाहर से दवाइयां लिखी जा रही है या डॉक्टर समय से देखने नहीं आ रहे हो इस पर सभी मरीजों ने कहा कि दवाइयां अस्पताल से ही मिली है  और इलाज भी अच्छा हो रहा है अतुल तोमर ने बताया एक बरेली से किसान परिवार का मरीज भी इमरजेंसी में भर्ती था जो मैक्स लाइफ हॉस्पिटल बरेली में इलाज करा रहा था काफी रुपए खर्च करने पर भी उसको वहां फायदा नहीं हुआ तब बदायूं मेडिकल कॉलेज में आकर उसको फायदा हुआ अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाचार्य अरुन कुमार से भी मिले प्रधानाचार्य जी ने कहा किसी भी मरीज को कोई भी शिकायत हो डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को लेकर तो वो डायरेक्ट मुझसे मिले उसकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा और संबंधित कर्मचारी या डॉक्टर पर उचित कार्यवाही की जाएगी अरुण कुमार ने बताया कि कुछ समस्या मुझ तक नहीं पहुंचती और जो समस्या आती है उसका समाधान तुरंत करने का प्रयास करते है अतुल ने कहा गरीब किसान मजदूर सरकारी अस्पतालों में जाते है उनके पास इतना धन नहीं की वह प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सके इसीलिए कॉलेज में आने वाला हर मरीज किसान है उसका ख्याल रखा जाए जैसा अभी अच्छी व्यवस्था पाई गई निरीक्षण के दौरान आगे उससे भी बेहतर करने की कोशिश करें अतुल तोमर ने बताया कि मैने जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया वहां कोई बंद मिला कहीं ठीक से इलाज नहीं हो रहा है लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में अब पहले से बहुत अच्छी व्यवस्था कर दी गयी है प्रधानाचार्य अरुन कुमार की अच्छी कार्यशैली को धन्यवाद भी किया अगर किसानों का उत्पीड़न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानू स्वीकार नहीं करेगी इस अवसर पर जिला संघठन मंत्री अनिल ठाकुर मुजाहिद फिरोज विकेश सुरजीत हरनेश श्रीपाल अजीत उमेश विशेषपाल अमर सिंह नेत्रपाल संदीप अखिलेश तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।