एसओजी भंग और तीन चौकी प्रभारियों में फेरबदल, कासगंज SP अंकिता शर्मा की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली
कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अवैध वसूली के मामले में पटियाली इंस्पेक्टर और एसओजी प्रभारी को निलंबित कर दिया एसओजी टीम भंग कर दी। तीन उपनिरीक्षकों को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कई एसओजी कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची है।
कासगंज। जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एसपी अंकिता शर्मा इन दिनों लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर रहीं हैं। उन्होंने सहावर के व्यापारी के साथ पुलिस कर्मियाें द्वारा की गई अवैध वसूली के मामले में प्रकाश में आने के बाद से फेरबदल शुरू कर दिया है।
सबसे पहले पटियाली इंस्पेक्टर रामवकील सिंह और एसओजी विनय भारद्वाज काे निलंबित किया। इनके एवं दो आराक्षियों के साथ प्राथमिकी भी पंजीकृत कराई।
एसओजी टीम को भंग कर दिया
इसी के साथ उन्होंने नए प्रभारी निरीक्षकों को तैनाती दी। एसओजी टीम को भंग कर दिया। रविवार को तीन उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी बनाया है। अवधेश कुमार को पुलिस लाइन्स से चौकी दरियावगंज, यहां तैनात प्रबल प्रताप सिंह को चौकी कछला बैरियर और क्राइम ब्राच में तैनात सुमित त्रिपाठी को चौकी प्रभारी कस्बा सोरों बनाया गया है।
शनिवार को एसपी ने एसओजी में तैनात बाबू से बृज मोहन, प्रवेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, राजेश कुमार, दिनेश रावत, राकेश कुमार सभी लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही सर्विलांस सैल में तैनात गिर्राज यादव को भी पुलिस लाइन्स भेजा है। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है।
Follow us