शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने समझी ईंट निर्माण की प्रक्रिया
बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में कक्षा 1 के विद्यार्थियों को गढौली गांव में स्थित ईंट भट्ठा (ब्रिक प्लांट) का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि ईंटें कैसे बनती हैं और उनका उपयोग कहाँ होता है। भ्रमण के दौरान बच्चों को बताया गया कि सबसे पहले मिट्टी तैयार की जाती है, फिर उसे साँचों में डालकर ईंटों का आकार दिया जाता है। इसके बाद ईंटों को धूप में सुखाया जाता है और फिर भट्ठे में पकाया जाता है। बच्चों ने ध्यानपूर्वक देखा कि भट्ठा कैसे काम करता है और ईंटें कैसे मजबूत बनती हैं। इस शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में नई चीज़ें जानने की जिज्ञासा बढ़ी और उन्होंने बहुत आनंद लिया। अंत में शिक्षकों ने बच्चों को मेहनत और टीमवर्क का महत्व भी समझाया। यह भ्रमण बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और रोचक रहा। ईंट भट्ठा संचालक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को उत्पादन प्रक्रिया दिखाना उनके लिए खुशी की बात है, इससे नई पीढ़ी उद्योगों और श्रम के महत्व को समझती है। विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होता है, जिससे उनकी समझ और रुचि बढ़ती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह ने इस भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के ज्ञान, आत्मविश्वास और जिज्ञासा को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह , रूबी मौर्य, नाहिद सैफी, शिफा सैफी, दीक्षा राठौर, प्रिया सैनी, आलिया तारिक, हर्षित शर्मा और अनम अंसारी उपस्थित रहें।
Follow us