Ticker

6/recent/ticker-posts

परमानंदपुर में गाय ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़

परमानंदपुर में गाय ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़

​ओरछी: कस्बा ओरछी चौराहे के निकटवर्ती ग्राम परमानंदपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ एक गाय ने एक साथ दो बछड़ों (एक बछिया और एक बछड़ा) को जन्म दिया है। इस दुर्लभ घटना से पशुपालक के परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के ग्रामीण इसे 'ईश्वरीय चमत्कार' मानकर देखने पहुँच रहे हैं।ग्राम परमानंदपुर निवासी हरिओम कश्यप की गाय ने बुधवार तड़के एक बछिया और एक बछड़े को जन्म दिया। आमतौर पर गाय एक समय में एक ही बच्चे को जन्म देती है, लेकिन एक साथ दो स्वस्थ बच्चों के जन्म की खबर जैसे ही गांव में फैली, हरिओम के घर पर लोगों का तांता लग गया।पशुपालक हरिओम कश्यप ने बताया कि गाय और उसके दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, "सुबह जब हमने देखा कि गाय ने दो बच्चों को जन्म दिया है, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह हमारे परिवार के लिए लक्ष्मी के आगमन जैसा है।"