कुंवर गांव में हुए विकास कार्यों का सदर विधायक ने किया लोकार्पण
ठंड के मद्देनजर 200 महिलाओं व बुजुर्गों को बांटे कंबल
कुंवर गांव, बदायूँ । सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के सफल प्रयास से कुंवर गांव के चौमुखी विकास के लिए आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाया था। जिसके बाद नगर कुंवर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत कई तरह के विकास किए जा रहे हैं। सदर विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत
नगर में हुए विकास कार्यों दसवां स्थल निर्माण, अंत्येष्टि स्थल निर्माण तथा नगर में बिजली पोल स्ट्रीट लाइटों का निर्माण विकास कार्यों का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। लगभग 55 लाख रुपए की लागत से नगर में आंवला-बदायूं रोड पर 60 पोल लगाए गये हैं । जिन पर लाइट की व्यवस्था की गयी है विधायक ने कहा कि कुंवर गांव में बदायूं से कुंवर गांव मार्ग तक बिजली के 60 पोल लगाए गए हैं
जिससे रात के समय लोगों को रोशनी का लाभ मिल रहा है और पूरी सड़क पर लाइट की व्यवस्था रहेगी जिससे नगर में एक्सीडेंट व अन्य घटनाएं नहीं होंगी । नगर में सदर विधायक द्वारा अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूरे क्षेत्र में विकास का पहिया दौड़ रहा है। सड़कों का निर्माण होने और लाइट की व्यवस्था होने से आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है ।ठंड का प्रकोप देखते हुए सदर विधायक ने महिलाओं और बुजुर्गो को 200 कंबल वितरण किए इस दौरान कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ज्योति रानी ,नगर अध्यक्ष पति अरविंद रावत,किसनवीर ,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर,सोवरन राजपूत , मंडल अध्यक्ष नौरंगपाल राजपूत ,अजय सक्सेना, लिपिक नितिन सक्सेना,सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे ।
Follow us