Ticker

6/recent/ticker-posts

आईरा ने पत्रकारों की मांगो को लेकर जिले की सभी तहसीलो पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे

आईरा ने पत्रकारों की मांगो को लेकर जिले की सभी तहसीलो पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे


सहसवान पत्रकारो का सात सूत्रीये मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन 

पत्रकारो की सुरक्षा तथा सम्मान हो सोनू यादव।

सहसवान ऑल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू द्वारा लगातार पत्रकारो की मांगो को लेकर तहसील तथा जिलास्तर प्रदेश स्तर पर शन्ति पूर्ण  धरना प्रदर्शन कर मा मुख्यमंत्री के नाम हर माह ज्ञापन सौप रही है  सोमवार को उप जिला अधिकारी सहसवान एवं पुलिस क्षेत्राधिकार सहसवान को तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सहसवान मे मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियो को ज्ञापन सौप गये संगठन की तरफ से ज्ञापन मे कहा गया है कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। उत्तर प्रदेश में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा शासन एवं प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लंबे समय से हमारे संगठन ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा) पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मांग कर रहा है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है, जिस संबंध में हम मुख्यमंत्री से पुनः निम्न मांग करते है- 01. पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कठोर अधिनियम बनाये जाये।02. पत्रकारों के खबर कवरेज के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग व सम्मान दिया जाये।
03. पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाये जाने पर अभिलंब रोक लगाई जाये।
04. पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमा की किसी उच्च अधिकारी एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराये जाने के बाद दोष साबित होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाये, पत्रकारों को सिर्फ तहरीर या मुकदमा के आधार पर प्रताड़ित नही किया जाना चाहिए।
05. उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को उचित मानदेय की सुविधा लागू की जाये।
06. गैर मान्यत प्राप्त पत्रकारों को भी परिवहन विभाग की बसों में निःशुल्क यात्रा का नियम लागू किया जाये।
07. मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिवार को 10 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाये।

योगेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी है जान जोखिम मे डालकर पत्रकारिता करते है पत्रकारो की सुरक्षा तथा सम्मान जरूरी है ,मुशाहिद रजा ने कहा कि पत्रकारो की जायज  मांगो को लेकर आईरा संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौप रही है अगर सरकार ने हमारी मागे नही मानी तो हम प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश भर के पत्रकार धरना प्रदर्शन करेगे।

तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना ने कहा कि सोमवार को सहसवान एवं जिले की अन्य तहसीलों पर बुधवार को शन्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर पत्रकारो की सात सूत्रीये मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है अगर हमारी मागे नही मानी गयी तो  अक्टूबर मे जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगे जिसमे जिले के अन्य पत्रकार संगठन सम्मलित होगे । ज्ञापन तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना के नेतृत्व में सोनू यादव, योगेंद्र सिंह, मुशाहिद रजा, मोहित यादव, प्रदीप कुमार, नजम खान पत्रकार मौजूद रहे।