Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला के लिए संकट मोचन से कम सबित नहीं हुए दातागंज चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन !

महिला के लिए संकट मोचन से कम सबित नहीं हुए दातागंज चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन !


 
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं/यूपी:  जनपद बदायूं के दातागंज मे एक ऐसा सराहनीय कार्य दातागंज चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन का सामने आया जिसको देख मौजूद लोग संकट मोचन कहते नजर आये, आप को बताते चले कि दिन गुरुवार को ज़ब दातागंज चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन ओ पी डी मे उपचार कर रहे थे जिस दौरान एक दातागंज क्षेत्र की महिला हासिमपुर निवासी किरण देवी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में आए जिसके आँख मे लोहे की सरिया घुसी हुई थी परिजनों का बुरा हाल था जिसे देख लोगों का दिल भयभीत था, तत्काल सीनियर फार्मासिस्ट श्रीपाल सिंह ने ओपड़ी मे पहुंच कर सूचना देकर बुलाया, जिस उपरांत दातागंज चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन ने सीनयर फार्मासिस्ट श्रीपाल सिंह उपचार मे डट गए उपचार के दौरान सकुशल आँख से सरिया को वाहर निकाला, सूचना के अनुसार मरीज की आँख की रोशनी को सही बताया गया। इस दौरान हमारे अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर मरीज के साथ आई परिजन महिला रेखा ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वह घर मे बर्तन रखने गई थी अचानक चक्कर खा कर गिर गई तभी यह हादसा हो गया, सबसे पहले तो हम डॉक्टर साहब रिद्धेश भसीन और इनके साथ श्रीपाल सिंह की प्रशंसा करते है, हम ज़ब भी आये, देर रात य फिर दिन मे उपचार निशुल्क और अच्छा हुआ है, सभी दवाइयां निशुल्क अस्पताल से मिली है, हम इन लोगों को धन्यवाद देते है, वही आस पास खडे लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन व सीनियर फार्मासिस्ट श्रीपाल सिंह को उपचार करते देख संकट मोचन बताया। वही चिकित्सा अधीक्षक रिद्धेश भसीन ने कहा कि हमारा कार्य उपचार करना है सरिया को बाहर निकाल दिया गया है, मरीज से पूछा तो बताया गया कि रोशनी है, आँख से दिखाई दे रहा है, सब ठीक, हमने हाई सेंटर बात कर इनको रेफर कर दिया है।