आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत, दादी झुलसी ।
म्याऊँ : थाना अलापुर क्षेत्र के गांव में रविवार को हयात नगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय बच्चों की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत पुत्र आराम सिंह प्रशांत घर से कुछ दूर अपने तीन भाई दादी नत्थो देवी पत्नी बाबूराम व पिता के साथ देसी खाद ट्रॉली में भर रहा था हल्की सी बूंदें आई तो सभी पीपल के पेड़ की तरफ छिपने जा रहे थे कि इसी दौरान नाती व दादी पर आकाशीय बिजली गिर गई। जहां प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई और दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शव को संधिविच्छेदन गृह भेज दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
वर्जन - थाना अध्यक्ष अलापुर ने बताया गांव हयात नगर श्रीमती नाथों देवी उम्र करीबन 55 वर्ष पत्नी बाबूराम व उनके नाती प्रशांत उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र आराम सिंह गांव के बाहर भूसा निकालने गए थे वहीं पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल हो गए जिनको तुरंत जिला अस्पताल परिजन द्वारा ले जाया गया जहां प्रशांत की मृत्यु हो चुकी थी महिला नत्थों देवी का इलाज चल रहा है शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया गया पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
Follow us