1 करोड़ का घर खरीदने पर 1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी में माफ; इनके लिए खुला योगी सरकार का पिटारा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ का घर खरीदने पर 1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी में माफ हो जाएगी। जानिए, किन लोगों के लिए योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को दी गई स्टाम्प शुल्क में छूट अब पूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों पर भी लागू होगी।
स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने यह बात स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। विभागीय मंत्री रविंद्र जायसवाल भी बैठक के दौरान मौजूद रहे। इसके मुताबिक, महिलाओं, दिव्यांगजनों और पूर्व सैनिकों को स्टाम्प शुल्क में 1% की छूट मिलेगी जो अधिकतम 1 लाख रुपये तक होगी। 1% छूट वाली संपत्ति का अधिकतम मूल्य 1 करोड़ है और छूट की सीमा 10,000 से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
Follow us