Ticker

6/recent/ticker-posts

इमरान प्रकरण में अपना दल (एस) पुलिस अधीक्षक नगर से मिला : 10 दिन बाद भी नहीं हुई fir !

इमरान प्रकरण में अपना दल (एस) पुलिस अधीक्षक नगर से मिला।10 दिन बाद भी नहीं हुई fir।





बदायूं। ग्राम सालारपुर थाना सिविल लाइन बदायूँ के मुख्तियार पुत्र बेचे अली (पूर्व प्रधान पडोलिया) ने  मो० इमरान जो हुसैनपुर में डाक्टरी की दुकान चलाते थे को फोन करके पडौलिया जारत पर बुलाया और मो० इमरान की ओर से बबलू पुत्र बच्चन निवासी इकराम नगर पौगोटिया थाना बिनावर बदायूँ के विरूद्ध थाना बिनावर में मु०अ०सं०- 97/2025 पर दर्ज रिपोर्ट में समझौते का दबाव बनाया क्योंकि बबलू पुत्र बच्चन मुख्तार के लड़के का साला है। मो० इमरान फैसले करने के लिए उनके दबाब में नहीं आया तो मुख्तार, मुशर्रफ, साजिद, असलम, पुत्तन और बबलू ने योजना के तहत पडौलिया जारत थाना कुँवरगांव पर मो० इमरान को कोलड्रिंक में मिलाकर कोई जहर पिला दिया। मो० इमरान की उसकी डॉक्टरी की दुकान पर हालत खराब हो गई तो सूचना पर इमरान का फुफेरा भाई असीम इमरान की पत्नी  के साथ इमरान को अपने घर गाँव हुसैनपुर ले गया। सूचना पर छोटा भाई अनस हुसैनपुर पहुंचा तो समय करीब 6 से 6:30 बजे के करीब दिनांक 20.08.2025 दिन बुधवार सबके सामने  इमरान ने बताया कि मुख्तार, मुशर्रफ साजिद, असलम, पुत्तन और बबलू ने मुझे कोल्डड्रिंक में कोई जहर दे दिया है अनस मो० इमरान के खराब कपड़ो को निकलवा कर उसके शरीर को साफ कर हुसैनपुर के अहसन की लूंगी बाधकर किराए की कार से इनाया अस्पताल लालपुल बदायूँ ले गया वहां मना करने पर मेडीकल कॉलेज बदायूँ ले गया जहां भर्ती होने से पहले ही मो० इमरान की मृत्यु हो गई। मो० इमरान की बुआ मैनाज पत्नी साकिर अली व फुफेरा भाई जसीम पुत्र अहसन ने जारत पर इमरान को उक्त लोगों के साथ कोल्डड्रिंक पीते हुये देखा था। थाना बिनावर पुलिस की लापरवाही से उक्त लोगो ने घटना को अंजाम दिया है।  29 अगस्त से परिवार व संबंधी सहित मालवीय आवास पर धरने पर बैठे है इस सम्बन्ध में आज अपना दल के जिलाध्यक्ष नदीम अशरफ पार्टी पदाधिकारियों के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक नगर से मिले । दो दिन के अन्दर अगर रिपोर्ट दर्ज नही की तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।पार्टी पदाधिकारियों में ओमवीर सिंह एडवोकेट,जुल्फिकार अली शिवेन्द्र पटेल, बी यीशु दास,जैनेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।