Ticker

6/recent/ticker-posts

कुकर्म के पीड़ित अधेड़ व्यकित ने जहर खाकर दी जान

कुकर्म के पीड़ित अधेड़ व्यकित ने जहर खाकर दी जान


लोक लाज से बचने के लिए अधेड़ ने उठाया कदम


पुलिस ने अधेड़ का पंचनामा भर शव पीएम को भेजा 


बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के उझानी-बिल्सी वाया सिरासौल मार्ग पर स्थित एक गांव के कुकर्म पीड़ित अधेड़ ने लोक लाज से बचने के उद्देश्य से जहर खाकर अपनी जान दे दी। बुधवार की दोपहर सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। जबकि कुकर्म का आरोपी अभी भी जेल में है।जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अधेड़ व्यक्ति (50) के साथ सात जुलाई को शराब पिलाकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसका गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके बाद गांव के लोगों पीड़ित की लगातार मजाक बना रहे थे। जिसके बाद पीड़ित की ओर से गांव निवासी आरोपी हरीश पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गई। 12 जुलाई को मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर 13 जुलाई को पुलिस ने आरोपी हरीश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बावजूद इसके गांव वाले उक्त अधेड़ को शर्मिंदा करते थे। उसका मजाक भी बनाया जाता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने 17 जुलाई को अपने खेत पर जाकर जहर खा लिया। परिवार वाले उसका लगातार यहां वहां अस्पतालों में इलाज कराते रहे। जबकि 19 जुलाई को उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां मंगलवार की रात को अधेड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर, एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी पहले से ही जेल भेजा जा चुका है। कौन लोग अधेड़ का मजाक बनाते थे, अब इसकी जांच की जाएगी।