बिजली बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत, बिजली विभाग ने खितौरा में 60 कनेक्शन काटे, 80 हजार रुपए वसूले
उघैती (बदायूं) उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जेई अमर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान में टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की।33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र खितौरा में राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया। विभाग ने 10 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान करीब 80 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गई।जेई अमर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना लोड बढ़वाएं। साथ ही मीटर से विद्युत का उपयोग करें और समय पर बिल जमा करें।चेकिंग अभियान की टीम में जयपाल गिरी, देवदत्त, सुबोध, नरोतम रोहित, रंजीत मुरारी और अजय शामिल थे। इस कार्रवाई से कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
Follow us