Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं में हाईवे पर बवाल: हादसे में साथी की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग..

बदायूं में हाईवे पर बवाल: हादसे में साथी की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग..




बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे पर आज शुक्रवार दोपहर हादसा हो गया।बुटला बोर्ड के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने हाईवे किनारे लेटे कांवड़िये को कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।हादसे के गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया।घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा हुआ,उसमें भी कांवड़िये सवार थे।ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया।दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है।हादसे में मरने वाले कांवड़िये का नाम अंकित बताया गया है, जो बरेली के भुता थाना क्षेत्र का रहने वाला था।अंकित अपने जत्थे के साथ गंगाजल लेने कछला घाट जा रहा था

रास्ते में ये लोग आराम करने के लिए रुके थे।अंकित हाईवे किनारे लेटा था।तभी उसको दूसरे जत्थे के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया।इस हादसे से करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।मारपीट में छह से अधिक कांवड़िये घायल हुए हैं।पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।