ममता शाक्य ने किया शिव तेरस मेले का उद्धघाटन
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव गोदी नगला में बुधवार को पवित्र श्रावण मास की शिव तेरस पर लगने वाला दो दिवसीय मेले का भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। मेले की आयोजक समिति ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ममता शाक्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से परस्पर मेल जोल और एकता की भावना का विकास होता है। स्त्री, पुरुष और बच्चे आनन्द का अनुभव करते हैं। श्रावण मास में महादेव शंकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ममता शाक्य ने आयोजक समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर सोहन पाल शाक्य, रामगोपाल शाक्य, बुद्धपाल, प्रेमराज, नीरेश, रामेश्वर शाक्य, हरिओम सैनी, रामगोपाल पाल, ओमप्रकाश शाक्य, शिवशंकर, ओमवीर, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Follow us