Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को ग्राम वासीयों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 31 वें दिन भी रहा जारी

नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को ग्राम वासीयों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 31 वें दिन भी रहा जारी



जब तक दूषित पानी के नाले का डायवर्जन भैसोरा नदी में नहीं होगा, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलेगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा:  वीरेश तोमर



उझानी, बदायूँ ।  20 जुलाई 2025 को उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज प्रातः 10:00 बजे छोटेलाल ,फूल सिंह, राजाराम, तिलक चंद्र और नेपाल सिंह क्रमिक अनशन  पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन शहर कांग्रेस कमेटी के शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई और संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन  समाप्त कराया। 

आज ग्राम नरुऊ में जिला अस्पताल से एक टीम डॉक्टर श्री महिपाल सिंह जी के नेतृत्व में आई थी जिसने कि ग्राम वासियों में दूषित पानी से हो रहे त्वचा रोग और गंदे पानी से होने वाली अन्य बीमारियों की दवा दी परंतु जो लोग पीलिया से पीड़ित हैं उनकी रिपोर्ट तो देखी परंतु उन्हें किसी प्रकार की दवा नहीं दी। 

धरना स्थल पर उपस्थिति ग्राम वासियों  को संबोधित करते हुए  जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीर तोमर ने कहा कि आज क्रमिक अनशन का 31वां  दिन है और हम लोग इन ग्राम वासियों के साथ इनकी हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती के साथ इनके साथ खड़े हैं जब तक की इस गंदे नल का पानी भैसोरा की तरफ नहीं मुड़ता है और  ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। 
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रफत अली, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि आज गांव में जिला अस्पताल की टीम अवश्य आई थी और उन्होंने कुछ दवाई भी वितरित की परंतु यहां पर जो मुख्य रोग पीलिया से पीड़ित हैं उनके लिए कोई भी दवा नहीं दी गई हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यहां पर पीलिया से पीड़ित बहुत लोग हैं इनको भी उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए।

धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह, रामलाल चौब सिंह हरी बाबू ,चंद्रपाल ,कृपाल सिंह जयवीर, देवेंद्र सिंह, रणवीर ,पातीराम विनोद कुमार, राघवेंद्र सिंह ,पप्पू सिंह शैलेंद्र कुमार  आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।