100 वर्षीय पिता को छोटा बेटा लेकर हुआ फरार।
बड़े बेटा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,
पत्नी बा बेटी को तमंचा दिखाकर भाई सहित तीन लोगों पर पिता को जबरन ले जाने का लगाया आरोप।
करियामई, बदायूँ । पिता की संपत्ति को लेकर छोटा बेटा 100 वर्षीय वृद्ध पिता को लेकर फरार हो गया।तो वही बड़े बेटा ने थाना पुलिस को भाई,भतीजे बा एक रिश्तेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।आपको बता दें पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का है जहां गांव निवासी विनोद कुमार शुक्रवार की रात्रि 1:00 बजे करीब अपने 100 वर्षीय वृद्ध पिता गिर्राज किशोर को लेकर फरार हो गया।बही विनोद के बड़े भाई मनोज कुमार घर पर नहीं था।मामले की जानकारी हुई तो घर पहुंचा और रात्रि में डायल 112 को सूचना दी।बही शनिवार को मनोज कुमार ने भाई विनोद कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर थाना पुलिस से कार्रवाई कराने की मांग की है।थाना पुलिस को दी गई तहरीर में मनोज ने आरोप लगाया है कि वृद्ध पिता का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।छोटे भाई विनोद वा भतीजा अभिषेक वा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के पुरदलपुर गांव निवासी एक रिश्तेदार बीकेश रात्रि करीब एक बजे गाड़ी से घर पर आए,मेरी पत्नी बा उनकी बेटी घर पर मौजूद थी।यह तीनों लोग 100 वर्षीय वृद्ध पिता गिर्राज किशोर को जबरन ले जाने लगे,पत्नी पुष्पा बा बेटी आयूषी के विरोध करने पर बीकेश ने तमंचा दिखाते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी दी और तीनों लोग पिता गिरिराज किशोर को गाड़ी में डालकर ले गए।बही सूचना मिलते ही पति मनोज घर पर आया और पत्नी ने सब आप बीती बताई।शनिवार को मनोज ने छोटे भाई सहित तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।बही पिता के बीच दो भाईयों का मामला होने के नाते थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
Follow us