गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त, लाखों का हुआ नुकसान
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरनी में की सुबह सोमवार एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के समय घर के अंदर मौजूद महिला बाल-बाल बच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव बरनी निवासी शिवलाल ने बताया कि उनकी पत्नी कांती देवी उर्फ मार्गश्री सुबह करीब सात बजे घर की दूसरी मंजिल पर कमरे के अंदर ही बनी रसोई में चाय बनाने के लिए गैस पानी रखाकर गैस चूल्हे को आग लगाई थी। तभी सिलेंडर से गैस लीक होने पाइप ने आग को पकड़ लिया। धीरे-धीरे आग की लपेटे बढ़ती गई। इससे कांतीदेवी बुरी तरह घबरा गई। उसने आनन-फानन में कपड़े को पानी से भिगोकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर आग अपना भयंकर रुप धारण करती जा रही थी। जब सिलेंडर ने आग पूरी तरह पकड़ ली तो कमरे के अंदर काला-काला धुंआ से भर गया। कांतीदेवी घबराकर कमरे से बाहर निकाल कर नाचे आ गई और उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद घर के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई। तभी कुछ ही देर में सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना भीषण था कि शिवलाल का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इनके मकान का मलबा पड़ोसी रविंद्र सिंह पुत्र रामसिंह के मकान पर गिरा। जिससे उनका भी मकान गिर गया। गनीमत रही उस समय उनके घर में कोई नहीं था, वरना कोई बड़ा घटना हो सकती थी।
Follow us