Ticker

6/recent/ticker-posts

मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने क़ा वीडियो वायरल

मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने क़ा वीडियो वायरल 





बदायूं : यूपी के बदायूं में माहौल बिगड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम व्यक्ति (50) का मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है. इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ कर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.


पूरा मामला दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पापड़ के ब्रह्मदेव देवस्थान का है. वहीं आरोपी का कहना है कि वह पिछले 35-40 साल से मंदिर में सेवा कर रहा है, जरूरत पड़ने पर कपड़े भी वहीं से मांग लेता है. अली मोहम्मद ने कहा कि गायों को चारा देने के बाद नमाज का समय हो गया, तो मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ने लगा. हमने अपनी मर्जी से नमाज पढ़ी है.


वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति अली मोहम्मद पुत्र नबाब अली प्रसिद्ध ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे नमाज पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मंदिर परिसर में मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर अली मोहम्मद की पहचान करते हुए अरेस्ट कर लिया. लोगों का कहना है कि आखिर इसके पीछे साजिश क्या है, क्या किसी ने इसे जबरदस्ती भेजा और माहौल खराब करने की कोशिश की.


अली मोहम्मद डहरपुर कला गांव दातागंज का रहने वाला है. अली मोहम्मद अक्सर प्रसिद्ध पापड़ मंदिर पर भी आ जाता था और साफ सफाई करता था. गौ सेवा भी करता था. सीओ दातागंज केके तिवारी का कहना है कि मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है.