सगे भाई के कातिल आदिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
चौधरी सराय में 13 दिसंबर को हुई थी वारदात
बदायूं। शहर में एडीओ पंचायत के बेटे अमन की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई आदिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस जांच में साफ हो गया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्टल अवैध थी। पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट, चश्मदीदों के बयान और अन्य पुख्ता सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की है। अब इस मामले में अदालत में मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ सख्त पैरवी की जाएगी, ताकि उसे सजा मिल सके।
यह सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली के मोहल्ला चौधरी सराय में 13 दिसंबर 2024 को हुई थी। यहां के रहने वाले एडीओ पंचायत खालिद अली के बड़े बेटे अमन और छोटे आदिल के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आदिल ने अवैध पिस्टल से अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को जब्त कर लिया और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। इसके अलावा घर के अन्य सदस्यों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए, जिससे यह पुष्टि हो गई कि आदिल ने ही अपने बड़े भाई अमन की हत्या की थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब इस मामले में अब कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी। चार्जशीट में आदिल के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और हत्या की साजिश से जुड़े कई धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि सभी सबूत पूरी तरह मजबूत हैं और आरोपी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था और अब सभी को अदालत के फैसले का इंतजार है।
Follow us