Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए दो छात्रों के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों के पिता शाहिद ने बताया कि उनका बड़ा बेटा जीशान कक्षा सात और छोटा बेटा मेहरबान कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है। दोनों बेटे रोज की तरह स्कूल गए थे। स्कूल में किसी बात को लेकर शिक्षक ने इतनी बुरी तरह पीटा कि दोनों बच्चों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान बन गए। शाहिद ने तुरंत थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सीओ बिल्सी से पूरे मामले की शिकायत की और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।जहां सीओ के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही छात्रों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।