Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराना बेहद जरूरी है: डा.चारु

गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराना बेहद जरूरी है: डा.चारु



बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र की करीब 25 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया। इस दौरान महिलाओं की आवश्यक जांचें और जरूरत के अनुसार दवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.चारु गुप्ता और डॉ. जयश्री शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए हर माह चार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कराती है। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराना बेहद जरूरी है, जिससे किसी भी जटिलता का समय रहते उपचार किया जा सके। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपनी दिनचर्या में संतुलित व पोषक आहार अवश्य शामिल करें। उन्होंने कहा कि रोजाना कम से कम पांच हिस्से फल और हरी सब्जियां, साथ ही स्टार्चयुक्त भोजन जैसे चावल, रोटी, ब्रेड और पास्ता आदि का सेवन करना चाहिए। यह आहार गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डा.अनिल कुमार गुप्ता, राजकुमार, सुमन शर्मा, शशिवाला आदि मौजूद रहे।