जेसीबी से नाला खोदने के बाद जिम्मेदार हुए बेखबर, ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नाले का पूर्ण कार्य कराने की मांग की
आखिर जिम्मेदार अधिकारियों ने मुंह मोड़ ही लिया अपनी जिम्मेदारियां से
बिनावर: विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलहैत के मजरा नदौलिया गांव के ग्रामीणों ने नाले के निर्माण में लापरवाही बरतने और काम अधूरा छोड़ने की शिकायत खंड विकास अधिकारी सालारपुर नितिन कुमार से की है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान विनोद श्रीवास्तव द्वारा चार माह पहले JCB से नाला खोद कर डाल दिया गया है। जिसे अभी तक पक्का नाला निर्माण कार्य का सुचारू रूप से चालू नहीं कराया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान विनोद श्रीवास्तव व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वर्षा पाठक को अवगत कराया। इसके बावजूद भी जिम्मेदार लोग काम पूरा न कर बेखबर बैठे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सालारपुर को प्रार्थना पत्र देकर नाले का पूरा काम कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि कच्चा नाला खुदा होने के कारण कई बार बच्चें व छुट्टा गोवंश जानवर नाले में गिर कर चोटिल हो चुके हैं।
इस मौके पर शिकायतकर्ता- जय सिंह यादव, रोहतास सिंह, आदेश सिंह, रविंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, राहुल सिंह, शिवपूजन, सुरेश कुमार सहित आदि लोगों ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर नाला निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के मामले में सचिव वर्षा पाठक मैडम से बात कर लो।
इस संबंध में एडीओ पंचायत सालारपुर शिवकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं जाकर देखता हूं।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सालारपुर बदायूं से जानकारी लेना चाह तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।
यहां पर सोचने वाली बात यह है कि अब जिम्मेदार अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं।
Follow us