Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल दिवस पर शिशु शिक्षा सदन में सजा बाल मेला

बाल दिवस पर शिशु शिक्षा सदन में सजा बाल मेला



बिल्सी। नगर के अटल चौक के पास स्थित शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल में बृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और तरह-तरह की दुकानों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेले का शुभारंभ प्रबंधक रजनीश शर्मा एवं प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों का मूल्यांकन करने पर अर्चित यादव और लव चौहान ने प्रथम स्थान, ललिता एवं हिमांशी ने द्वितीय स्थान, जबकि कृष्णा और वरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की ओर से सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया और उन्हें जीवन में सदैव ईमानदारी व परिश्रम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।