Ticker

6/recent/ticker-posts

जाहिद गाजी ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल यात्रा का शुभारंभ

बदायूं सांसद श्री आदित्य यादव जी के प्रतिनिधि श्री अनिल गोस्वामी जी और छात्रसभा के जिला अध्यक्ष जाहिद गाजी जी ने हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल यात्रा का शुभारंभ


समाजवादी विचारधाराओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बदायूं सांसद आदित्य यादव जी के आवास से श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेता जी की पुण्य तिथि पर पीडीए जनजागरण साइकिल यात्रा की शुरुआत बदायूं सांसद आदित्य यादव जी के प्रतिनिधि श्री अनिल गोस्वामी जी और ज़ाहिद गाज़ी एडवोकेट जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। साइकिल यात्रा करने वालो में बदायूं जनपद की तहसील बिसौली के गांव पाठकपुर निवासी लव यादव और तहसील बिसौली के गांव सिरतोला के निवासी रोहित यादव और अभिषेक यादव , उपेंद्र यादव , अनुज यादव , गजराज यादव शामिल है लव यादव ने बताया कि उनकी यह यात्रा बदायूं से कासगंज , हाथरस, आगरा, फतेहाबाद, बाह, के रास्ते सैफई पहुंचेगी यात्रा का समापन समाजवादी नेता जी की समाधि स्थल पर होगा । 

जहां लव यादव ने बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेता जी ने जो सैनिकों के परिवार वा खिलाड़ियों के परिवार के किसानों गरीबों के लिए कार्य किए वो शब्दो में वया करना मुश्किल है नेता जी की इसी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए ये यात्रा कर रहे हैं।