Ticker

6/recent/ticker-posts

Budaun: हर्षाल्लास के साथ मनाई जाएगी गांधी व शास्त्री जयंती-डीएम

गरिमापूर्ण व हर्षाल्लास के साथ मनाई जाएगी गांधी व शास्त्री की जयंती-डीएम






बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 02 अक्टूबर को 2025 को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से व हर्षाल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 6ः30 बजे से गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकल जाएगी तथा प्रातः 9ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर ध्वज फहराया जाएगा। जिला अस्पताल, कारागार, कुष्ठ आश्रम में फलों का वितरण भी कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रातः 6ः30 बजे से प्रभात फेरी निकल जाएगी, जो गांधी मैदान से जोगीपुरा, गोपी चौक पुराना बाजार होते हुए वापस गांधी मैदान पर ही समाप्त होगी। प्रातः 7ः30 बजे से गांधी ग्राउंड में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 7ः45 बजे शास्त्री चौक पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 7ः00 बजे से स्टेडियम में महिला व पुरुष ओपन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रातः 7ः00 बजे से मलिन बस्तियों में सफाई का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर ध्वज फहराया जाएगा। प्रातः 10ः00 बजे से समस्त माध्यमिक विद्यालयों में गांधी जी के जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रातः 11ः00 से एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में वर्तमान परिदृश्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रातः 9ः30 बजे से नगर पालिका परिषद बदायूं में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः30 बजे जिला कारागार, प्रातः 10ः00 बजे जिला पुरुष अस्पताल, प्रातः 10ः30 बजे जिला महिला चिकित्सालय, प्रातः 11ः00 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्रातः 11ः30 बजे कुष्ठ आश्रम कछला, प्रातः 11ः45 बजे सूर्यकुंड स्थित गुरुकुल में फल वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा प्रातः 10ः30 बजे गांधी नेत्र चिकित्सालय में मार्ल्यापण व सभा का आयोजन होगा।
प्रातः 11ः00 बजे जिला पुरुष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 7ः00 से मोहल्ला मीरा सराय, नेकपुर, लोची नगला, कबूलपुरा गौटिया, महाराजगंज, मीरा जी की चौकी, कटरा ब्राह्मपुर शर्की में सघन टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा सांय 4ः00 बजे से नगर पालिका परिषद बदायूं में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सार्वजनिक सभा का आयोजन होगा।