राष्टीय महासचिव आईरा वेदभानु आर्य के नेतृत्व में पत्रकारों की पांच सूत्रीये मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
पुलिस और पत्रकारों का आपसी समन्बय जरूरी है - वरिष्ट पुलिस अधीक्षक वदायूँ डा ब्रजेश कुमार सिंह
पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखना जरूरी - राष्ट्रीय महासचिव आईरा श्री वेदभानु आर्य
बदायूँ - आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा ) बदायूँ का एक शिष्ट मंडल गुरुवार राष्ट्रीय महासचिव आईरा श्री वेदभानु आर्य के नेतृत्व मे जिले के पत्रकारों की पांच सूत्रीये मांगो को लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायू डा. ब्रिजेश कुमार सिह को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन मे कहा गया कि जिले के सभी थानों मे प्रत्येक महीना पुलिस और क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ समन्बय बैठक अनिवार्य रूप हो , समाचार सकलंन करने मे पुलिस पत्रकारो का सहयोग करे सभी थानो में प्रेस नोट ग्रुप सक्रिय रहे जिससे खबरो का आदान प्रदान हो सके पत्रकारो की शिकायत होने पर पहले जांच हो फिर कार्यवाही हो फर्जी मुकदमे न हो ज्ञापन मे पत्रकारो की सुरक्षा निष्पक्ष एवमं निर्भीक पत्रकारिता के लिए अनुकूल माहौल बनाए जाने का आग्रह किया गया ज्ञापन लेते समय वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा ब्रजेश कुमार सिह ने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तम्भ की अहम भूमिका निभाते है पुलिस और पत्रकारो का आपसी समन्ब्य बहुत जरूरी है पत्रकारों की जायज मांगो को माना जायेगा ।
राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य ने कहा कि पत्रकारो के हित के लिए आईरा हमेशा तैयार है पत्रकार पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखे । सटीक सच्ची खबरे समाज हित देश हित मे अपना अहम योगदान दे । आईरा टीम द्वारा वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा ब्रजेश कुमार सिह को जिले मे कावड यात्रा मोहर्रम जन्माष्टमी आदि त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जिले मे प्रथम दर्जे की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्मानित किया गया ।
ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव आईरा श्री वेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद जी संरक्षक आईरा बदायूं राजीव पाल जी जिलाध्यक्ष आईरा बदायू ठा वेदपाल सिह कठेरिया जिला प्रभारी आईरा वदायू नरेन्द्र सिह जिला सदस्यता प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष आईरा विसौली राहूल गुप्ता तहसील प्रभारी विसौली राहूल शाक्य तहसील अध्यक्ष आईरा सहसवान अवीर सक्सैना तहसील कोषाध्यक्ष आईरा वदायूं - केपी या यादव सुमित कुमार गौरव सक्सैना आदि मौजूद रहे।
Follow us