खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिया बूंदी के लड्डू का सैंपल
मंगलवार को बूंदी के लड्डू में निकले थे कीड़े
बिल्सी। नगर के खैरी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से लिए गए बंदी के लड्डू में मंगलवार को कुछ कीड़े निकले थे। जिसके बाद इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां पहुंच कर छापा मारा। साथ ही उक्त दुकान से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। जिसके बाद नगर के मिठाई एवं खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव ने बताया कि बिल्सी में मंगलवार की शाम क्षेत्र के गांव अगोल निवासी फूल सिंह पुत्र लेखराज ने खैरी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से बूंदी के लड्डू खरीद कर अपने घर ले गया। जब उसने लड्डू खाने के लिए परिवार के लोगों को दिए, तो बूंदी के लड्डू में कीड़े निकलने शुरु हो गए। जिसका उक्त व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसके तुंरत बाद पीड़ित ने दुकानदार से जाकर लड्डुओं में कीड़े निकलने की शिकायत की तो दुकानदार ने फूल सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारु हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस और विभाग के अधिकारियों से की। आज खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने यहां पहुंचकर उक्त दुकानदार के छापा मारा। साथ ही बूंदी के लड्डू का नमूना लिया है। जिससे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। टीम की इस कार्रवाई से नगर के खासा हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपावली का पर्व आ रहा है। जिसको लेकर विभाग लगातार अपनी कार्रवाई कर रहा है। जो भी दूषित खाद्य पदार्थ एवं मिठाई की बिक्री करेगा। उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानव अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Follow us