Ticker

6/recent/ticker-posts

आजम पर एक्शन वाले IAS को सातवां सेवा विस्तार

आजम पर एक्शन वाले IAS को सातवां सेवा विस्तार, आंजनेय सिंह नहीं लौटेंगे सिक्किम, जानिए अब कब तक UP में रहेंगे



आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को सातवीं बार सेवा विस्तार दे दिया गया है। यूपी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी मिल गई है।


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पूर्व मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को सातवां सेवा विस्तार मिल गया है। 14 अगस्त को यूपी कैडर में प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद से ही उनके वापस सिक्किम कैडर लौटने की चर्चा थी। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इस अधिकारी के सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। इससे पहले छह बार वे सेवा विस्तार ले चुके थे। इसमें से चार सेवा विस्तार एक-एक साल और दो छह-छह माह का था। इस प्रकार वे पिछले पांच वर्षों से सेवा विस्तार के तहत कार्य कर रहे थे। अब उनको केंद्र सरकार ने एक साल का सेवा विस्तार दिया है। इस तरह वे 2026 के अगस्त तक यूपी में अपनी सेवा देंगे। सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के किला को ढाहने में बड़ी भूमिका निभाने वाले आंजनेय कुमार सिंह सीएम योगी के पसंदीदा अधिकारी में से एक माने जाते हैं।