2 साल के बच्चे की रेबीज से मौत




उत्तर प्रदेश के सहसवान में रेबीज से एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सुजातगंज बेला निवासी अनीस के बेटे अदनान को खेलते समय चोट लग गई थी। घाव से खून बह रहा था, तभी एक कुत्ते ने घाव को चाट लिया।

परिजनों ने इस घटना को सामान्य मानकर नजरअंदाज कर दिया। कुछ दिनों बाद बच्चे में रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे। परिवार वाले उसे झाड़फूंक के लिए ले गए। रविवार को बच्चे की मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें समय रहते रेबीज के खतरे की जानकारी होती तो बच्चे की जान बच सकती थी। अब एहतियात के तौर पर परिवार और पड़ोसी मिलाकर 24 से अधिक लोग रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी ने कहा कि कुत्ते के काटने या चाटने से होने वाले रेबीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि अगर कोई जानवर काटे या घाव चाटे तो तुरंत रेबीज का टीका लगवाना आवश्यक है।