Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टेट बैंक के खातेदार की मृत्यु पर पत्नी गुड्डो को मिले दो लाख

स्टेट बैंक के खातेदार की मृत्यु पर पत्नी गुड्डो को मिले दो लाख 


संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं/यूपी : प्रदेश के बदायूं के दातागंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत एक खातेदार की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी गुड्डो को दो लाख रुपए मृतक राकेश कश्यप की हार्ट अटैक के मृत्यु हो जाने पर क्लएम राशि पत्नी गुड्डो को दी गई। एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा दातागंज बैंक प्रबन्धक रोशन लाल ने बताया कि मृतक राकेश कश्यप निवासी पलिया गुजर तहसील दातागंज बदायूं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा हमारे यहां के खाता धारक थे, उनके अचानक हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया। इनका खाता काफी समय से चल रहा था। खाता  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कवर था। खाता धारक की मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही उनके नॉमिनी गुड्डो पत्नी स्व राकेश कश्यप को बैंक शाखा ने योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए की क्लैम राशि दो लाख सौंपी गई। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर लाभुक गुड्डो ने बताया कि सबसे पहले तो हम मुख्य शाखा प्रबंधक रोशन लाल जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैं, इन मैनेजर साहव के नेतृत्व मे जीवन में थोड़ी कठिनाइयां कम हुई , क्योकि मेरे चार बच्चे हैं, जिनमे दो बेटे,  दो बेटियां है, उनको पढ़ाने लिखाने मे इन पैसो से थोड़ा सहारा होगा। इनके द्वारा हमारी सहायता कर हमें इस बीमा के द्वारा लाभ मिला है। हम भारतीय स्टेट बैंक को और सभी उच्च अधिकारी को धन्यवाद देते है इनके निर्देशन में ऐसे रोशन लाल अच्छे अधिकारी हमारे बैंक शाखा  में है। जो निस्वार्थ लोगों की मदद करते हैं।