युवती की शादी के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा प्रेमिका का पीछा, पहुंचा युवती की ससुराल ।
कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पिटाई लगा दी जिसके बाद पुलिस बुलाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।प्रेमी पुलिस की हिरासत में हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की शादी को लगभग तीन से चार वर्ष हो चुके हैं । युवती का मायका उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में है वह कुंवर गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल में रह रही है सोमवार सुबह लगभग दस बजे मौका पाकर युवती के मायके का प्रेमी उसके घर आ धमका जिसको घर के सदस्यों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई लगा दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रेमी का आशिक़ी का भूत उतार दिया । उसके बाद कुंवर गांव पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस प्रेमी को पकड़ कर थाने ले आई जिसके बाद शाम तक थाने पहुंचकर छुटभैया नेता फैसला कराने का प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस ने सोमवार देर शाम तक प्रेमी को नहीं छोड़ा । चर्चा है कि महिला की जब शादी नहीं हुई थी तो उसका गांव के ही पंडित समाज के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती पाल समाज की है दोनों चोरी छुपे मिला करते थे। लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका की शादी होने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह मंगलवार को प्रेमिका की ससुराल आ धमका जहां ग्रामीणों ने उसकी जमकर ठुकाई कर दी ।
इस संबंध में इंस्पेक्टर वीपी सिंह का कहना कि मामला संज्ञान में है प्रेमी प्रेमिका से मिलने आया था उसको ग्रामीणों ने पीट दिया तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
Follow us