घर से कार में हवा डलवाने की कहकर निकला युवक संदिग्ध परिस्थित में लापता, रहस्यमय ढंग से लापता
गश्त के दौरान कछला स्टेशन रोड पर पुलिस को संदिग्ध अवस्था में कार और मोबाइल मिला।
विकास कुमार।
बदायूं। थाना क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र लोची नगला में सुभाष श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं जिनके साथ एक अन्य घर में उनका बड़ा बेटा अरविंद उर्फ सुनील प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ अन्य कार्य भी करते हैं जिन्होंने लोची नगला में अपने घर में ही अपना ऑफिस बना रखा है , उनकी पत्नी प्रियंका के अनुसार अरविंद कल शाम 5 बजे घर से अपनी ट्राइबर कार के पहिया3 में हवा डलवाने को कहकर गए थे , लेकिन जब उन्हें ज्यादा देर हो गई तो पत्नी ने अरविंद को कॉल किया तब पत्नी ने अरविंद से कहा कि मैं थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं।
फिर एक घंटा इंतजार किया फिर 8 बजे के लगभग पत्नी प्रियंका ने काल किया तो फोन स्विच ऑफ आया , उसके बाद कई बार ट्राई किया लेकिन फोन नहीं लगा, उसके बाद परिजन परेशान होने लगे तो उन्होंने इधर उधर परिजनों के द्वारा तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
आज सुबह 6 बजे पत्नी प्रियंका के फोन पर पुलिस का फोन आया जिन्होंने बताया कि जो कार अरविंद घर से लेकर निकले थे वहीं कार कछला स्टेशन रोड पर कार संदिग्ध अवस्था में मिली जिसमें अरविंद का मोबाइल फ्लाइट मोड लगा हुआ कार की सीट पर मिला लेकिन कार के आसपास कोई व्यक्ति नहीं मिला।
ये वाक्या पता परिजनों को पता चलने के बाद परिजन अरविंद के साथ संदिग्ध अवस्था में लापता होने पर अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
अरविंद की पत्नी ने थाना उझानी थाना कोतवाली को लिखित गुमशुदगी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है, लापता की तलाश की जाएगी।
Follow us