पीडब्ल्यूडी विभाग व जल जीवन मिशन विभाग की लापरवाही के चलते सेमर मई व नदौलिया गांव में सड़क पर जल भराव व कीचड़ होने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
बदायूं: सालारपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नदौलिया व सेमर मई में मुख्य मार्ग पर जल भराव व कीचड़ के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। गंदगी व कीचड़ को लेकर कई बार दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी महेंद्र सिंह से समस्या निराकरण की गुहार लगाई है। सेमर मई गांव निवासी शाह आलम हाजी जी ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन खोद कर डाली गई है तब से सड़क पर जल भराव से 12 से अधिक गांवों के लोग परेशान हैं जो कि जल जीवन मिशन वालों के द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद रोड को रिपेयर नहीं किया गया है। नाली बंद होने व सड़क नीची होने के चलते जल भराव की समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में मार्ग पर कई फीट पानी भर जाता है, जिसके चलते आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। इस संबंध में बदायूं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह एवं मेड विवेक कुमार ने बताया कि गांव सेमर मई का रास्ता 200 मीटर व नदौलिया गांव का रास्ता 150 मीटर कार्य योजना में लिखा गया है जो की स्वीकृति मिलते ही जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस संबंध में पूर्व ग्राम प्रधान मुनाफ अली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग व जल जीवन मिशन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को आवागमन में समस्या हो रही है, पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो रोड डाला था वह बैठ गया था, जल जीवन मिशन विभाग द्वारा जो पाइप लाइन खोद कर बिछाई गई थी उसको उसको रिपेयर ना किया गया।
इस संबंध में जल जीवन मिशन विभाग के जेई बालजीत सिंह से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कॉल उठाना उचित नहीं समझा।
इस दौरान शिकायतकर्ता- तन्जीव अली ग्राम प्रधान, मुनाफ अली पूर्व प्रधान, शाह आलम हाजी जी, असलम अली, शान मोहम्मद, सोहिल, मोहम्मद जाहिर उर्फ बबलू नेता जी, मुनीश अली, सुरेश यादव ओमपाल सिंह यादव, धन सिंह यादव, सुनील यादव, नेम सिंह यादव, धनपाल सिंह, किशोर यादव, रंजीत यादव, महेश यादव, रवेन्द्र यादव, जसबीर पाल, राजवीर पाल, चरन सिंह यादव, जय सिंह यादव, कामिल गाजी, नबासे अली, महेंद्र सिंह, उस्मान अली, अपीसर अली,आबाद मिया, राशिद अली सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Follow us