Ticker

6/recent/ticker-posts

उसहैत में राजकीय हाईस्कूल का दातागंज विधायक ने फीता काटकर किया उद्घघाटन

उसहैत में राजकीय हाईस्कूल का दातागंज विधायक ने फीता काटकर किया उद्घघाटन 





अब उसहैत में जल्द बनेगा राजकीय इंटरकॉलेज


दातागंज, बदायूँ । मंगलवार को दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैय्या एसडीएम,धर्मेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लाल सिंह,थानाध्यक्ष विक्रम सिंह समेत प्रशासनिक अमले के साथ रपटा पुल कटरा रोड स्थित नवीन राजकीय हाईस्कूल पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, स्कूल प्रबंधक श्याम सिंह मुन्ना सिंह अजय प्रताप सिंह, रामप्रकाश गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,महेश गुप्ता,प्रमोद गुप्ता, सभासद अशोक शाक्य, हेमंत, मुकेश, छवी गुप्ता, मोतीलाल ,सुरेश चंद्र,एनके पाठक,कुलदीप सिंह,ने स्कूल का उद्घघाटन से पहले फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया वहीं उन्होने फीता काटकर उद्घघाटन किया राजकीय हाईस्कूल के  प्रबंधक श्याम सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह का फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया  ध्रुव देव गुप्ता की मांग पर विधायक ने राजकीय इंटर कॉलेज,सामूहिक विवाह उसहैत में कराने का आश्वासन दिया ।वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक लाल सिंह को स्कूल के वाहर पुलिया व सड़क पर राजकीय हाईस्कूल साइन वोर्ड लगाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।