मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, युवक घायल

बदायूं । दातागंज क्षेत्र के गांव वीरमपुर में अपने निर्माणाधीन मकान पर सो रहीं मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जबकि उनके एक परिजन पर चाकू से वार करके घायल कर दिया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रोटा निवासी गजेंद्र सिंह की मौत बाद उनकी पत्नी जयंती (42) अपने मायके कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव वीरमपुर में अपने मायके में रह रही थीं। पति की मौत के बाद उन्होंने अपनी 11 बीघा में से 9 बीघा जमीन 50 लाख रुपये में बेची थी। जिसे बाद उन्होंने लगभग तीन साल पहले मायके में गांव के बाहरी हिस्से में जमीन खरीदी। जहां मकान का निर्माण करा रही थीं। उनकी मां शांति देवी (75) पत्नी वीरेंद्र सिंह भी बेटी के साथ निर्माणाधीन मकान में रहती थीं। शांति देवी का भतीजा हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी निवासी विपिन भी निर्माणाधीन मकान के सामने अपना मकान बनवा रहा है। जिसके चलते वह जयंती के मकान में ही रहता है।
गुरुवार रात शांति देवी और जयंती घर पर सो रही थीं। रात में चाकू से गोदकर दोनों की हत्या कर दी गई। हमलावर ने शरीर पर कई वार किए। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचित किया। सीओ दातागंज केके तिवारी पहुंचे। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजन और ग्रामीणों से बात की। विपिन ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार देर घर आए थे। खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह घर के बाहर तख्त पर सो गए थे। रात में चीखने की आवाज आई तो उन्होंने दरवाजे पर धक्का मारा। एक व्यक्ति ने भीतर से दरवाजा खोला और बाहर निकलकर भागा। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा था। विपिन ने उसे पकड़ना चाहा तो उसने विपिन पर चाकू से हमला कर दिया। उसने गांव में अपने परिजनों को सूचना दी। शांति देवी के बड़े बेटे अवनीश ने बताया कि जयंती की जमीन को लेकर विवाद था। वह जमीन उसने बेच दी थी। हो सकता है कि उस जमीन की रंजिश में हत्या की गई हो। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दातागंज क्षेत्र के गांव वीरमपुर में मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। चाकू लगने से एक युवक भी घायल हुआ है। मां-बेटी दोनों निर्माणाधीन मकान में रह रही थीं। परिजनों के अनुसार जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घायल युवक और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी।
Follow us