बेटी के जन्मदिन की दावत देने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत खुशियां मातम में बदली परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव पड़ौलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
प्रताप पुत्र रतनलाल उम्र 25 वर्ष निवासी गांव कटैया थाना मुजरिया सोमवार देर रात लगभग 10 बजे कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दरावनगर में अपनी ननिहाल में दावत का निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे प्रताप के घर में उनकी बेटी का मंगलवार को जन्मदिन था परिवार के लोग जन्मदिन की तैयारी में लगे थे ।देर रात आंवला बदायूं मार्ग पड़ौलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा प्रताप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है वहीं पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी मौके देर रात ही परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गए प्रताप की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया बेटी के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।
इस संबंध में इंस्पेक्टर वीपी सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।।
Follow us