फर्जी निकला शराब कैंटीन सेल्समैन से लूट का मामला, जांच में हुआ खुलासा
उघैती। इस्लामनगर की शराब कैंटीन के सेल्समैन से 82 हजार रुपये की दिनदहाड़े हुई लूटपाट का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला है। मुकदमा लिखने के बाद पुलिस की जांच में आरोपी ने खुद इसको कबूल लिया कि उससे कैश रास्ते में कहीं गिर गया था।
गुरुवार दोपहर पुलिस को बिसौली कोतवाली के निवासी दीपू ने सूचना दी कि वह इस्लामनगर की शराब कैंटीन पर सेल्समैन है। गदगांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर 82,723 रुपये लूट लिए। दिन दहाड़े हुई घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जांच पड़ताल में दीपू का मोबाइल न लूटा जाना,बाइक क्षतिग्रस्त न होना, घटना की जानकारी डेढ़ घंटे बाद देने की वजह से संदिग्धता के घेरे में आ गई। अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना की शुरुआत की गई तो झूठ सामने आ गया। उसने लूटपाट की घटना को नकार दिया। पुलिस के मुताबिक वह रास्ते में जेब से मोबाइल निकालता रहा, इस बीच रुपया कहीं गिर गए। खुद को बचाने के लिए लूट का ड्रामा किया था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में घटना झूठी पाई गई है।
Follow us