अरविंद बने पनबड़िया बिजलीघर के एसडीओ,
सुमित कुमार साहू को कोतवाली बिजलीघर का मिला चार्ज
बदायूं। गैर जनपद से तबादले पर अरविंद कुमार को पनबड़िया बिजलीघर का उपखंड अधिकारी बनाया गया है। जबकि यहां तैनात रहे उपखंड अधिकारी सुमित कुमार साहू को कोतवाली बिजलीघर का चार्ज दिया गया है।
बता दें कि पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने पिछले दिन जिले में तैनात चार एसडीओ समेत 18 अवर अभियंताओं के गैर जनपद तबादला कर दिया था।
Follow us