Ticker

6/recent/ticker-posts

नहाते समय गंगा में दो युवक डूबे, एक को बचाया, दूसरा लापता



नहाते समय गंगा में मथुरा के दो युवक डूबे, एक को बचाया, दूसरा लापता



बदायूं। कछला में गंगा स्नान करते वक्त मथुरा के दो युवक गहरे पानी में डूब गए। एक को तो गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया, लेकिन दूसरे का पता नहीं लग सका। उसकी तलाश जारी है। 

मथुरा के थाना छटीकरा निवासी 18 वर्षीय गर्व और 18 वर्षीय मयंक अपने परिजनों के साथ शनिवार को कछला आए थे। दिन में सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे कि इसी दौरान मयंक और गर्व गंगा की धार में आगे बढ़ गए। एक जगह पानी गहरा था, जिस कारण दोनों उसमें डूबने लगे। दोनों की आवाज सुनकर परिवार वालों ने शोर मचाया तो कुछ गोताखोर वहां आ गए और उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने जैसे तैसे गर्व को तो निकाल लिया लेकिन तब तक मयंक गंगा की धार के बीच लापता हो गया। शाम तक उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे।