शराब के नशे में दोस्त बना कातिल, जुए के विवाद में की हत्या
फरीदपुर : फरीदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह जुआ हारने के बाद देर शाम को दो युवकों ने साथ में बैठकर जाम छलकाए। हारे युवक ने दोबारा से जुआ खेलने के लिए कहा। जीतने वाले युवक के इनकार करने पर गुस्साए युवक ने चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
थाना क्षेत्र नगर के मोहल्ला फरखपुर निवासी इलियास उर्फ भूरा (40) ने मोहल्ले के ही जाहिद (45) उर्फ मल्ली के साथ बृहस्पतिवार सुबह जुआ खेला था। जाहिद जुए में काफी रकम हार गया। जाहिद जीतने वाले इलियास के साथ गुरुवार की देर शाम करीब 8.15 बजे कस्बे के बीच पुरानी सब्जी मंडी के पास एक शराब भट्टी पर शराब पीने गया।
शराब पीने के बाद जाहिद ने इलियास से दोबारा जुआ खेलने के लिए कहा। इलियास ने जुआ खेलने से इनकार कर दिया था। दोनों में विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई।
जाहिद ने इलियास के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जाहिद के हमले में इलियास की गर्दन पर चाकू लग गया। लोगों ने जाहिद को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस गंभीर इलियास को लेकर फरीदपुर सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए उसे बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में इलियास ने रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow us