Ticker

6/recent/ticker-posts

रामलीला मैदान में रखी चारपाइयों में अज्ञात ने लगाई आग

रामलीला मैदान में रखी चारपाइयों में अज्ञात ने लगाई आग, निवाड जलकर खाक

बदायूँ। उझानी स्थित रात रामलीला मैदान मे लगे पीपल के पेड के समीप रखी लगभग दो सौ चारपाइयों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे चारपाइयों में लगाई हजारों रुपये की निवाड जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक रामलीला मैदान में बुधवार को बाजार लगता है जिसमें एटा क्षेत्र के अवागढ निवासी पंकज गुप्ता दुकानदारों को दुकान लगाने के लियें किराये पर चारपाई किराये पर देते हैं जिन्हें मंगलवार की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन चारपाईयो में आग लगा दी चारपाई स्वामी पंकज गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।