Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों को योगी सरकार फांसी दे - ठाकुर वेदपाल सिंह कठेरिया

पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों को योगी सरकार फांसी दे - ठाकुर वेदपाल सिंह कठेरिया 





प्रदेश भर के पत्रकारों में सीतापुर पत्रकार  हत्या काण्ड को लेकर भारी रोष - जिलाप्रभारी - नरेन्द्र सिंह

बदायू - मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उत्तर प्रदेश में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा शासन एवं प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लंबे समय से हमारे संगठन ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा) इकाई उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मांग कर रहा है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है, आईरा इकाई आपसे (माननीय मुख्यमंत्री जी) से निम्न मांग करती है-

01. बीते दिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार श्री राघवेन्द्र वाजपेई जी की बेखौफ बदममाशों के द्वारा दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी, जिस संबंध में हम मांग करते है कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं, जिससे ऐसी घटना दुबारा न हो।

02. मृतक पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई जी के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दस लाख रूपये (10,00000) का मुआवजा प्रदान करें, साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें।

03. उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ठोक कदम उठाए जाएं एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाई जाये।04. पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज न हो और स्थानीय पत्रकारों को स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए।05. उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मानदेय की सुविधा लागू की जाये एवं प्रदेश में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त उपचार व परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाये। 

आईरा जिलाध्यक्ष वदायूँ ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि भष्टाचार का उजागर करने वाले सीतापुर के दैनिक जागरण  ईमानदार पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की  दिन दहाडे निर्मम हत्या हो जाना चौथे स्तम्भ के लिए बहुत वडी क्षति तथा  चिता का विषय है योगी सरकार से प्रदेश भर के पत्रकार माग करते है कि दोषियो को तुरन्त फासी देकर पीडित पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाये , अगर जल्द न्याय नही मिला तो आईरा प्रदेश भर मे विरोध प्रदर्शन करेगी ।

जिलाप्रभारी आईरा बदायू नरेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नही है तो आम जनमानस क्या सुरक्षित रहेगा , सीतापुर पत्रकार हत्या काण्ड ने पूरे मीडिया जगत को हिला दिया , पत्रकारो मे भारी रोष है कि सत्य लिखने पर दिन दहाडे कही भी भष्टाचारी माफिया वदमाश पत्रकारो को मार सकते है , सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये । 

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता करना जोखिम का काम हो गया है जिस भ्रष्टाचार  खिलाफ के खिलाफ खवर छाप दो तो भष्टाचारी जान के दुश्मन हो जाते है सरकार को पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने चाहिए  विसौली मे वकीलो ने भी पत्रकारो की मागो का समर्थन किया

जिले भर में विरोध प्रदर्शन ज्ञापन के दौरान बदायूं मे प्रदेश महासचिव अवरार अहमद पशिचमी  प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत केपी यादव राजीव पाल विल्सी में तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोलकी भानु चौहान सुनील वाष्र्णेय संजीव राणा रवेन्द्र कुमार नईम अव्वासी राजीव सक्सेना जयप्रकाश ओझा,आकाशदीप, उपस्थित रहे 

जिले में सैकडों पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीये मागो को लेकर ज्ञापन सौपे ।