फ्यूचर लीडर्स स्कूल में ‘कौन बनेगा हजारपति’ प्रतियोगिता का रोचक आयोजन
फ्यूचर लीडर्स स्कूल में विद्यार्थियों के लिए प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज़ पर ‘कौन बनेगा हजारपति’ (KBH) क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता और तत्परता को बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह के प्रेरक संबोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के ज्ञान को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए प्रतियोगिता के महत्व को समझाया। इसके बाद प्रतिभागियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षण के माध्यम से किया गया। मुख्य मंच पर चुने गए प्रतिभागियों के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड का आयोजन किया गया, जिसके बाद योग्य छात्र “हॉट सीट” तक पहुँचे। प्रतियोगिता में इतिहास, विज्ञान, खेल, वर्तमान घटनाक्रम, सामान्य ज्ञान और बुद्धिमत्ता से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। आज के खेल में कक्षा 6 कक्षा 7 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें इकरा सिद्दीकी, देव प्रताप सिंह, अली हुसैन, आरुषि शाक्य, तमन्ना राठौर और सत्यम शर्मा ने को हॉटसीट पर बैठने का अवसर मिला। सत्यम शर्मा के खेल को कल पुनः आरंभ किया जाएगा।
आज के खेल में सर्वोच्च प्रदर्शन अली हुसैन का था जिन्होंने 7 प्रश्नों का सही उत्तर देकर 300 प्वाइंट जीते। विद्यार्थियों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए और अपनी तेज़ मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों ने भी ऊँची आवाज़ में उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता का आनंद लिया। कार्यक्रम की मेजबानी केशव शर्मा द्वारा की गयी। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्र आधुनिक ज्ञान और स्वस्थ प्रतियोगिता दोनों में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा ,जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्तान, रूबी मौर्य, मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, शिवओम शर्मा, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रज्ञा वार्ष्णेय पारस चंद्र, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, अफ़्शीन सिद्दीकी, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया सैनी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, विदित राघव, तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा , सिदरा खान, तैबा फात्मा, अनामिका सिंह, आलिया तारिक, हर्षित शर्मा और अनम अंसारी उपस्थित रहें।
Follow us