Ticker

6/recent/ticker-posts

Budaun: असिर्स के इंटर कालेज में करियर मेला में डिस्प्ले काउंटर लगाकर नौकरी की दी विस्तृत जानकारी

असिर्स के इंटर कालेज में करियर मेला में डिस्प्ले काउंटर लगाकर नौकरी की दी विस्तृत जानकारी 



कुंवरगांव, बदायूँ । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव असिर्स के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज  में मंगलवार को करियर मेला का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ एसoपीoसीo द्वारा परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्सिस बर्खिन जवाहर लाल उपाध्याय, प्रधानाचार्य राजकीय घटपुरी भूमिराज सिंह एवं पीoएचoसीo घटपुरी डॉo मेराज हुसैन को मार्च पास्ट एवं सलामी दे कर किया गया | कार्यक्रम में मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत  लघु नाटिका एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षित होने का संदेश समाहित था | स्टालों के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों यथा डॉक्टर, गायक, इंजीनियर, शेफ, आपरेटर, टीचर , टेलर, डिटीशियन, वकील, ब्यूटीशियन, आईएएस पुलिस, क्लर्क आदि का डिस्प्ले करते हुए काउंटर लगाया गया जहां सभी को  नौकरी की विस्तृत जानकारी साझा की गयी | मंच संचालन सुकीस कुमार के द्वारा किया गया | नोडल अधिकारी इंद्र प्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक आयोजित की कराईं कार्यक्रम के अंत में  सभी को साधुवाद किया गया कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा अंत  में बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस मौके विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह राठौर सहित स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट - तेजेन्द्र सागर, कुंवरगांव