Ticker

6/recent/ticker-posts

कैप में हुए 102 ओटीएस, 7 लाख 50 हजार की की गई वसूली

कैप में हुए 102 ओटीएस, 7 लाख 50 हजार की की गई वसूली 


बदायूँ।  ब्लाक दहगवा के विद्युत उपकेंद्र पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में एक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 बकाएदारों के ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया। साथ ही इसके अलावा करीब तीन लाख पचास हजार रुपए की बकाया धनराशि को जमा भी कराया गया, एसडीओ सहसवान विपिन गुप्ता क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों को इस योजना में लाभ लेने के लिए जागरुक कर रहे हैं ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े एसडीओ साहब ने कई सीएससी केंद्र संचालको के बारे मे बताया आप लोग बिजली घर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी बिल जमा कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।  इधर अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के नैनोवल बागबाला मे शिविर लगया शिविर मे 52 लोगों को ओटीएस कराया। साथ ही उनसे तीन लाख पचास हजार रुपए भी जमा कराएं। कई बिलों को संशोधित कर सुधार किया गया। शिविर में एसडीओ सहसवान,जेई वीरेंद्र सिंह, सीएससी संचालक-अजय यादव, लाइनमेंन पृथ्वीराज यादव राजेश यादव, भीकम सिंह,ब्रजेश कश्यव,पवन कुमार,सतीश कुमार, मीटर रीडर राहुल, दिनेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।