Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन: कछला घाट पर जलाए गए 5100 दीपक ।

गंगा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन कछला घाट पर किया गया जिसमें  5100 दीपक जलाए गए।


बदायूँ: गंगा नदी को “राष्ट्रीय नदी” घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति, बदायूँ के तत्वावधान में आज भागीरथी गंगा घाट, कछला पर “गंगा उत्सव कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसकेएलएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय द्वारा गणेश बंदना सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही साथ रंगोली व चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से गंगा को कैसे साफ़ रखा जाए के लिए प्रेरित किया विभागों एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक निधि चौहान, कछला चेयरमैन जगदीश सिंह, पूर्व डी सी वी चेयरमैन उमेश सिंह राठौर, ममता शाक्य ने संयुक्त रूप से मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं गंगा क्विज गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर सेमिनार, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  सांस्कृतिक संध्या उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने गंगा संरक्षण पर आधारित मनमोहक गीत, नृत्य और नाट्य की मनमोहक प्रस्तुतियां के साथ सभी का मन मोह लिया l सांय काल मां गंगा के घाट पर 5100 दीपक प्रज्वलित किए  एवं कछला घाट पर भव्य गंगा आरती का  आयोजन किया गया आरती में छात्र छात्राओं सहित 1000 के लगभग जनसमूह ने प्रतिभाग कर मां गंगा की स्तुति की l जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई, सभी ने गंगा 
स्वच्छता एवं संरक्षण का संकल्प लिया। एसकेएलएम पब्लिक स्कूल के सभी  प्रतिभागियों व अतिथियों को प्रभागीय निदेशक निधि चौहान तथा डी पी ओ अनुज प्रताप सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l विद्यालय के डायरेक्टर पीडी सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि हमें खुद व अन्य लोगों को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है यदि हम सभी गंगा को साफ करने में अपना सहयोग देंगे तो एक दिन निश्चित ही गंगा को साफ सुथरा बना पाएंगे विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने बताया कि गंगा को साफ रखना हमारी सबकी ड्यूटी है हम सभी को चाहिए कि हम गंगा में ना ही गंदगी फैलाये और ना ही फैलाने दें साथ ही साथ हमें इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।।।कार्यक्रम का संचालन एवं सफल आयोजन में श्री पी डी सिंह डायरेक्टर एस के एल एम पब्लिक स्कूल, रजनी शर्मा प्रधानाचार्य एसकेएलएम पब्लिक स्कूल, डॉ निधि सिंह, उपदेश कुमार, रणजीत सिंह बिना सिंह सोनू सिंह कमलेश कुमारी, अनम सैफी, कंचन तोमर, सपना , अंजलि सिंह,वीना कुमारी,शालू शर्मा,शिवि चौहान,डा० कृष्णा सिंह (डायरेक्टर, होपयूनिटी वैलफेयर फाउंडेशन बदायूँ), श्री सचिन उपाध्याय (प्रो०, नन्हू मल जैन इंटर कॉलेज, बिल्सी), श्री विकास पटेल (वरिष्ठ यूथ लीडर, नेहरू युवा केन्द्र बदायूँ), श्रीमती कुषुम लता (सदस्य, होप यूनिटी वैलफेयर फाउंडेशन) रिदा तनवीर आर टी एम सोसाइटी की विशेष भूमिका रही।