Ticker

6/recent/ticker-posts

ओयो होटल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े, एक घंटे का 2000 रुपये वसूलता था होटल संचालक

ओयो होटल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े, एक घंटे का 2000 रुपये वसूलता था होटल संचालक



इस्लामनगर–बिल्सी मार्ग के मोहल्ला मोहाली के पास एक ऊंचे भवन में होटल की आड़ में चल रहे कथित ऐय्याशी के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी करते हुए होटल के कमरों से दो महिलाओं और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मामले में होटल संचालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

छात्र–छात्रा भी पकड़े गए

छापेमारी के दौरान पकड़े गए चारों में एक बीएससी की छात्रा और एक बीए का छात्र शामिल है। दोनों इस्लामनगर इलाके के ही बताए जा रहे हैं। छात्रा इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने आती थी, जबकि युवक नाधा के एक कॉलेज में बीए कर रहा है।

विधवा महिला और शादीशुदा युवक भी गिरफ्तार


दूसरे कमरे से पुलिस को एक विधवा महिला अपने प्रेमी के साथ मिली। महिला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसके साथ पकड़ा गया युवक उघैती थाना क्षेत्र का निवासी है, जो शादीशुदा है और उसके कई बच्चे हैं।

बिना महिला आईडी के दिए जाते थे कमरे

पकड़े गए युवकों के अनुसार होटल संचालक केवल पुरुषों के आधार कार्ड पर ही कमरा दे देता था। महिलाओं की किसी भी पहचान का सत्यापन नहीं किया जाता था। यह नियमों की खुली धज्जियां उड़ाने जैसा है।

ओयो के नाम पर चल रहा था होटल, संचालक फरार

कस्बा के मोहल्ला मोहाली स्थित हैप्पी मैरिज हॉल के ऊपरी तल पर लगभग तीन महीने से ओयो होटल के नाम पर यह होटल संचालित हो रहा था। बाहर ओयो से रजिस्टर्ड होने का बोर्ड भी लगा हुआ था। होटल का मालिकाना हक एक रिटायर्ड शिक्षक के भवन का बताया जा रहा है।

होटल संचालक की गतिविधियों पर कस्बे के लोग काफी समय से नजर रखे हुए थे। रोजाना यहां युवक-युवतियों का आना-जाना देखा जाता था, लेकिन लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि भीतर क्या चल रहा है। होटल के खिलाफ शिकायतें पहले भी पुलिस तक पहुंचीं, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

पीआरवी की सक्रियता से खुला मामला

मंगलवार को कुछ युवक-युवतियों को स्कूल की वर्दी में होटल में जाते देख लोगों ने तुरंत पीआरवी को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचते ही संचालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया। इसके बाद थाना पुलिस और महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कमरों से दो जोड़े पकड़कर थाने ले गए।

एक घंटे के 2000 रुपये वसूलता था होटल

छानबीन में यह बात सामने आई कि होटल में महंगे दामों पर कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। एक घंटे रुकने का ही शुल्क 1000 से 2000 रुपये तक लिया जाता था। पकड़े गए युवक-युवतियों ने यह जानकारी पुलिस को दी है।

परिजनों से संपर्क, जांच जारी

पुलिस ने पकड़े गए युवक-युवतियों से उनके नाम-पते लेकर परिजनों से संपर्क किया है। होटल संचालक और भवन मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि होटल ओयो से वास्तविक रूप से रजिस्टर्ड था या फर्जी बोर्ड लगाकर संचालन किया जा रहा था। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि महिला और युवती के परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने पर युवती ओर महिला सुपर्द किया जाएगा ,होटल की जांच की जा रही जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।