कक्षा 10 की शीतल बनी एक दिन के लिए थाना प्रभारी
थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
कुंवर गांव, बदायूँ। शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को और सशक्त बनाने के लिए “मिशन शक्ति फेज- 5.0” अभियान के तहत नगर के सेठ छदम्मीलाल इण्टर कालेज कस्बा कुंवर गांव कक्षा 10 मे पढ़ने वाली छात्रा कु0 शीतल पुत्री मोर सिंह निवासी कस्बा कुंवर गांव को एक दिवस के थाना प्रभारी बनाया गया वहीं कक्षा 09 मे पढ़ने वाली छात्रा कु0 कनिष्का पुत्री ग्रीश मिश्रा निवासी ग्राम बागरपुर को मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी बनाया गया ।इस दौरान थाना प्रभारी वेदपाल सिंह द्वारा कु0 शीतल व कु0 कनिष्का का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया थाना प्रभारी बनी कु0 शीतल द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखो के सम्बन्ध मे जानकरी की गयी तथा शिकायतकर्ताओ की समस्या को सुनकर सम्बन्धित को तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया । मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी कु0 कनिष्का द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र के अभिलेखो /रजिस्टरो का निरीक्षण कर आगन्तुक महिलाओं की शिकायत सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतू निर्देशित किया गया । कालेज से आयी अन्य छात्राओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया ।
Follow us