बदायूं में क्राइम कंट्रोल बास्ते बड़े स्तर पर हुए तबादले
बदायूं में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने गुरुवार रात बड़े स्तर पर थानेदारों के तबादले किए हैं। इस दौरान क्राइम कंट्रोल में विफल रहे कई थानेदारों को हटाया गया है, जबकि चार का चार्ज छीना गया है।
मनोज कुमार की जगह उझानी कोतवाल नीरज मलिक को सिविल लाइंस थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीरज कुमार के स्थान पर एसएचओ सदर कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह को उझानी कोतवाली का प्रभार दिया गया है। पीआरओ संजय कुमार अब सदर कोतवाली के एसएचओ बनाए गए हैं।
एसएचओ सहसवान राजेंद्र बहादुर सिंह का भी चार्ज छीनकर उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। कादरचौक के एसएचओ धनंजय सिंह को सहसवान कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है। उसहैत के थानाध्यक्ष एसआई विक्रम सिंह को कादरचौक थाने का प्रभारी बनाया गया है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह अब उसहैत थाने के प्रभारी होंगे। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई का गैर-जिला तबादला होने के कारण उनके स्थान पर एसएचओ कुंवरगांव वेदपाल सिंह को प्रभार सौंपा गया है। स्वाट टीम के प्रभारी राजेश कौशिक को कुंवरगांव थाने की जिम्मेदारी मिली है।
एसएचओ जरीफनगर अश्वनी कुमार को पीआरओ बनाया गया है, जबकि दरोगा सुमित कुमार शर्मा को पीआरओ से जरीफनगर का थानेदार बनाया गया है। मूसाझाग एसओ मान बहादुर सिंह को भी क्राइम ब्रांच भेजा गया है। मान बहादुर के खिलाफ एक दिन पहले ही क्षत्रिय महासभा ने एसएसपी से शिकायत की थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मूसाझाग थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह का ट्रांसफर गैर जिला होने के कारण उनके स्थान पर म्याऊं पुलिस चौकी के इंचार्ज राजकुमार सिंह को फैजगंज बेहटा थाने का प्रभार सौंपा है। वजीरगंज के थानेदार जितेंद्र सिंह को भी क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उनकी जगह मुजरिया इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को वजीरगंज थाने का प्रभारी बनाया है।
महिला थानाध्यक्ष ज्योति सिंह को मुजरिया थाने का इंचार्ज बनाया गया है तो दरोगा प्रियंका अब महिला थानाध्यक्ष बनी हैं।
Follow us