Ticker

6/recent/ticker-posts

जीएसटी कटौती से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी - उमेश कठेरिया

जीएसटी कटौती से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी - उमेश कठेरिया 




मोदी सरकार ने वन नेशन वन टैक्स का प्रावधान लागू किया - राजीव कुमार गुप्ता

सहसवान :- सहसवान में अनुज माहेश्वरी के कैम्प कार्यालय पर जीएसटी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सहसवान विधानसभा के व्यापारी, उद्यमी आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि सदस्य अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश उमेश कठेरिया ने कहा जीएसटी दरों में कटौती को गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा और देश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती प्रदान करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली बोनस एक महीने पहले ही मिल गया है। यह राहत अगले कई दशकों तक देश की अर्थव्यवस्था को गति देगी। जीएसटी सुधारों के जरिये सरकार ने आम जनता और मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं का सम्मान किया है। किराना सामान पर टैक्स घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे भोजन किफायती व सुलभ बना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा पहले कुल 16 प्रकार के टैक्स लिए जाते थे। लेकिन अब सरकार वन नेशन वन टैक्स का प्रावधान लागू कर दिया है। जीएसटी दर घटने से आम जनमानस को दशहरा और दीपावली का उपहार मिला है। मोदी सरकार में आम जरूरत की चीजें अब सस्ती हुई हैं। कैंसर की दवाएं सस्ती हुई हैं लाइफ और मेडिकल बीमा में जीएसटी कटौती से हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी ने आए हुए सभी व्यापारियों का स्वागत व अभिनंदन किया।

संगोषी की अध्यक्षता व्यापारी विष्णु असावा ने की और संचालन सुभाष गौड़ ने किया।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, पियूष माहेश्वरी, ललतेश सिंह, राजीव शर्मा, अवढर शर्मा आदि उपस्थित रहे।